GT vs SRH IPL 2022: राशिद खान के छक्का लगाते ही हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टैनकोविक सीट से उछल पड़ीं- Video वायरल
Indian Premier Leagu 2022 का जब भी जिक्र होगा, बुधवार (27 अप्रैल) को Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad मैच का जिक्र जरूर होगा। दोनों टीमों ने आखिरी ओवर में 25-25 रन ठोके, लेकिन हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स ने अपने खाते में जीत दर्ज की, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को करीबी मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा। राशिद खान ने जैसे ही विनिंग छक्का लगाया, स्टेडियम में मौजूद हार्दिक की पत्नी नताशा स्टैनकोविक अपनी सीट से उछल पड़ीं, वहीं हार्दिक डगआउट में मुस्कुराते नजर आए। राशिद छक्का लगाते ही मैदान पर बल्ला एक हाथ में उठाए दौड़ पड़े, तो राहुल तेवतिया के चेहरे की खुशी भी देखते ही बन रही थी। ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच गुजरात टाइटन्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी, टारगेट मुश्किल जरूर था, लेकिन नामुमकिन नहीं। मार्को जैनसेन गेंदबाजी के लिए आए और स्ट्राइक पर थे राहुल तेवतिया, जो छक्के लगाने में अब एकदम पारंगत हो चुके हैं। पहली ही गेंद उन्होंने छक्के में तब्दील की और इस तरह से जैनसेन दबाव में आ गए। अगली गेंद पर सिंगल मिला और अब समीकरण काफी बदले हुए थे। चार गेंद पर जीत के लि...