क्रिकेट फैंस के लिए आई खुशी की ख़बर, IPL 2022 के बीच BCCI ने दिया ये बड़ा तोहफा!

 बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए दर्शकों को आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले देखने के लिए मैदान में आने की इजाजत दे दी है. इससे क्रिकेट फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है.



BCCI ने भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. बोर्ड की हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बीसीसीआई अब महिला चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन करेगा. इसका खुलासा खुद बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने किया. वहीं, आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में दर्शक भी मौजूद रहेंगे. 

प्लेऑफ में रहेंगे दर्शक मौजूद 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहला प्लेऑफ 24 मई को और एलिमिनेटर 26 मई को खेला जाएगा. जबकि दूसरा प्ले ऑफ 27 मई और फाइनल 29 मई को अहमदाबाद में खेला जाएंगा. उन्होंने कहा, ‘जहां तक ​​पुरुषों के आईपीएल नॉकआउट चरण के मैचों का संबंध है, यह कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा. इसमें 22 मई को लीग चरण के समापन के बाद खेले जाने वाले मैचों के लिए दर्शकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की मंजूरी होगी. ’

दिल्ली टीम में मिले थे कोरोना केस 

कोविड19 को देखते हुए बीसीसीआई आईपीएल 2022 के सभी मैच महाराष्ट्र में करवा रहा है. ताकि प्लेयर्स लंबी यात्रा से बच सकें और कोरोना के प्रकोप से बचा जा सके. आईपीएल 2022 बहुत ही धमाकेदार अंदाज में खेला जा रहा है. आईपीएल 2022 में 10 टीमें आईपीएल में हिस्सा ले रही हैं, जहां दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स टीम में 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसी वजह से बीसीसीआई ने ज्यादातर मैचों को मुंबई शिफ्ट कर दिया है. 

बीसीसीआई ने लिया ये अहम फैसला 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद शनिवार को पुष्टि की कि तीन टीमों की महिला टी20 चैलेंजर का आयोजन 24 से 28 मई तक लखनऊ में होगा. सीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने मीडियाकर्मियों को कहा, 'महिला टी20 चैलेंजर सीरीज 24 से 28 मई के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी.’ पहले महिला चैजेंजर ट्रॉफी का आयोजन पुणे के मैदान पर खेला जाना था, लेकिन अब इसकी मेजबानी लखनऊ को दे दी गई है.

Comments