IPL 2022: क्या दिनेश कार्तिक कर पाएंगे टीम इंडिया में वापसी? जानिए विराट कोहली ने क्या कहा?

 दिनेश कार्तिक मौजूदा आईपीएल में जबर्दस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने साफ कहा है कि उनका लक्ष्य टीम इंडिया में जगह बनाना है। विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद कार्तिक से बात की।


Virat Kohli Dinesh Karthik: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में दिनेश कार्तिक का एकदम बदला हुआ रूप देखने को मिला है। दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से इस सीजन में छह पारियों में 197 की औसत से इतने ही रन बनाए हैं। कार्तिक इस दौरान 18 चौके और 14 छक्के भी जड़ चुके हैं। आरसीबी के लिए कार्तिक ने बढ़िया तरीके से फिनिशर की भूमिका निभाई है और साथ ही अपना लक्ष्य भी क्लियर कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नॉटआउट 66 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच चुने गए कार्तिक का मैच के बाद विराट कोहली ने इंटरव्यू लिया। कार्तिक ने साफ कहा कि आरसीबी के लिए वह अच्छा करना चाहते हैं, लेकिन यह उनका लॉन्ग टर्म गोल टीम इंडिया में वापसी करने का है।

मैच के बाद विराट कोहली से बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मैंने अपने खेल पर काफी मेहनत की है। मैं जानता हूं कि टी20 वर्ल्डकप आने वाला है और मैं टीम इंडिया में जगह बनाकर टीम को जिताना चाहता हूं। भारत ने लंबे समय से मल्टीनेशन टूर्नामेंट नहीं जीता है और मैं टीम का हिस्सा बनकर देश के लिए ऐसा करना चाहता हूं।

दिनेश कार्तिक से इंटरव्यू के अंत में विराट ने कहा, 'मैं यह पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि दिनेश कार्तिक वर्ल्ड कप में भारत की ओर से खेलने के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। मेरे लिए इस आईपीएल में दिनेश कार्तिक बेस्ट खिलाड़ी रहे हैं। '

Comments

Popular posts from this blog

GT vs SRH IPL 2022: राशिद खान के छक्का लगाते ही हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टैनकोविक सीट से उछल पड़ीं- Video वायरल

IPL 2022 : विराट कोहली फिर से गोल्डन डक होते हुए !जानिए क्या होता है 'गोल्डन डक'?

SRH Vs RCB: अचानक कैसे IPL 2022 की सबसे खतरनाक टीम बनी सनराइजर्स हैदराबाद? सामने आई बड़ी वजह