IPL 2022 Purple cap & Orange cap : एक ही टीम के दो खिलाड़ी के नाम, जानिए कौन हैं वो ?
Orange cap:
Jos Buttler Century:
जोस बटलर का IPL 2022 में कहर जारी
जोस बटलर (Jos Buttler) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 59 गेंदों पर ही शतक ठोक दिया. जोस बटलर अंत में 61 गेंदों पर 103 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान बटलर ने 9 चौके और 5 छक्के उड़ाए. जोस बटलर का IPL 2022 में ये दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने इस सीजन में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 68 गेंद पर 100 रनों की शानदार पारी खेली थी.
कोहली-गेल के क्लब में हुई एंट्री
जोस बटलर (Jos Buttler) एक ही IPL सीजन में दो शतक जड़कर विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. विराट कोहली के नाम एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. वहीं, क्रिस गेल, हाशिम अमला, शेन वॉटसन, शिखर धवन और जोस बटलर एक ही IPL सीजन में दो-दो शतक लगा चुके हैं.
एक ही IPL सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड
4: विराट कोहली (2016)
2: क्रिस गेल (2011)
2: हाशिम अमला (2017)
2: शेन वॉटसन (2018)
2: शिखर धवन (2020)
2: जोस बटलर (2022)*
जोस बटलर की आखिरी 7 IPL पारियां
35(28) - विरुद्ध, सनराइजर्स हैदराबाद
100(68) - विरुद्ध, मुंबई इंडियंस
70*(47) - विरुद्ध, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
13(11) - विरुद्ध, लखनऊ सुपर जायंट्स
54(24) - विरुद्ध, गुजरात टाइटन्स
103(61) - विरुद्ध, कोलकाता नाइट राइडर्स
Purple cap :
यूजी चहल के नाम 17 विकेट लेकर !
युजवेंद्र चहल ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने मैच में 5 विकेट चटका कर केकेआर की बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ ही तोड़ दी. उन्होंने 17वें ओवर में 4 विकेट हासिल किए. उनकी गेंदों का तोड़ किसी के पास नहीं था. युजवेंद्र चहल ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर को आउट किया. इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर को आउट किया. पांचवीं गेंद पर शिवम मावी को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई और छठी गेंद पर पैट कमिंस को पवेलियन की राह दिखाई. इस तरह से उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की. उनके अलावा औवेद मैकॉय ने दो विकेट हासिल किए. प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट हासिल किया.