टी20 में बना नया रिकॉर्ड, 6 गेंद पर 6 विकेट गिरे, 23 साल के स्पिनर ने दिए 5 झटके,
Nepal Pro Club Championship 2022:
वीरनदीप सिंह ने एक ओवर में 5 विकेट लिए.
Nepal Pro Club Championship 2022:
नेपाल में अभी टी20 प्रो-क्लब चैंपियनशिप के मुकाबले खेले जा रहे हैं. टूर्नामेंट के एक मुकाबले में 6 गेंद पर 6 विकेट गिरे. इस तरह से टी20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बना.
नेपाल प्रो-क्लब चैंपियनशिप
यह वाकया मैच की पहली पारी के 20वें ओवर में देखने को मिला. वीरनदीप की पहली गेंद वाइड थी. अगली गेंद पर उन्होंने मृगंक पाठक को आउट किया. दूसरी गेंद पर इशान पांडे रन आउट हुए. अगली 4 गेंद पर उन्होंने 4 विकेट लेकर हैट्रिक भी बनाई. उन्होंने तीसरी गेंद पर अनिंदो और चौथी गेंद पर विशेष को बोल्ड किया. 5वीं गेंद पर जतिन को उन्होंने खुद ही कैच आउट किया और हैट्रिक पूरी की. अंतिम गेंद पर स्पर्श को वीरनदीप ने बोल्ड किया. उन्होंने 3 खिलाड़ियों को बोल्ड किया. उन्होंने मैच में सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की और 9 रन देकर 5 विकेट झटके.
मैच में पुश स्पोर्ट्स दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 132 रन बनाए. कप्तान मृगंक पाठक ने सबसे अधिक 39 रन बनाए. उन्होंने 27 गेंद का सामना किया. 2 चौके और 3 छक्के लगाए. मयंक गुप्ता ने भी 33 रन बनाए. जवाब में मलेशिया-11 ने लक्ष्य को 17.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. कप्तान अहमद फैज ने नाबाद 39 रन बनाए. 32 गेंद का सामना किया. 2 चौका और 2 छक्का लगाया. वीरनदीप सिंह ने बतौर ओपनर 33 रन भी बनाए. 19 गेंद का सामना किया. 4 चौके और 2 छक्के जड़े.
23 साल के वीरनदीप सिंह ने मलेशिया की ओर से 23 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 35 की औसत से 5 विकेट लिए हैं. इकोनॉमी 8 से अधिक की है. 15 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वहीं उन्होंने 30 की औसत से 800 रन भी बनाए हैं. 4 अर्धशतक जड़ा. 87 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 114 का है. 75 चौके और 26 छक्के लगाए हैं.