किएरन पोलार्ड ने लिया संन्यास 15 साल में खेले 224 मैच ,एक ओवर में छह छक्के भी लगाए हैं अपने कैरियर में!

 सार

33 साल के पोलार्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2007 में पहला वनडे मैच खेला था। उनका आखिरी वनडे मुकाबला अहमदाबाद में छह फरवरी 2022 को भारत के खिलाफ था। टी20 की बात करें तो पोलार्ड ने पहला मैच 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था!







विस्तार

वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने बुधवार (20 अप्रैल) को संन्यास का एलान किया। 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पोलार्ड ने अपने करियर में कुल 224 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। पोलार्ड फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे हैं। पोलार्ड ने 2013 में पहली बार वनडे में टीम की कप्तानी की थी। 2019 में उन्हें टी20 में कप्तानी का मौका मिला।



33 साल के पोलार्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2007 में पहला वनडे मैच खेला था। उनका आखिरी वनडे मुकाबला अहमदाबाद में छह फरवरी 2022 को भारत के खिलाफ था। टी20 की बात करें तो पोलार्ड ने पहला मैच 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेला था। उनका आखिरी टी20 मैच कोलकाता में भारत के खिलाफ 20 फरवरी 2022 को था।

उन्होंने संन्यास का एलान करते हुए कहा, "मैं विभिन्न चयनकर्ताओं, टीम प्रबंधन और विशेष रूप से कोच फिल सिमंस का आभारी हूं कि उन्होंने मुझमें क्षमता देखी और मेरे पूरे करियर में मुझ पर विश्वास किया। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया, वह विशेष रूप से शानदार था। मैंने टीम का नेतृत्व कर चुनौती का सामना किया। मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट को विशेष रूप से कप्तान के रूप में मेरे समय के दौरान उनके अटूट समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देता हूं।"

पोलार्ड के कप्तानी का रिकॉर्ड
पोलार्ड ने 24 वनडे मैचों में वेस्टइंडीज की कप्तानी की। इस दौरान 12 मैच जीते और 12 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टी20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 39 मैचों में टीम का नेतृत्व किया। इस दौरान पोलार्ड को 13 मैचों में जीत और 21 मैचों में हार मिली। पांच मुकाबलों में नतीजे नहीं निकले।

Popular posts from this blog

GT vs SRH IPL 2022: राशिद खान के छक्का लगाते ही हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टैनकोविक सीट से उछल पड़ीं- Video वायरल

IPL 2022 : विराट कोहली फिर से गोल्डन डक होते हुए !जानिए क्या होता है 'गोल्डन डक'?

SRH Vs RCB: अचानक कैसे IPL 2022 की सबसे खतरनाक टीम बनी सनराइजर्स हैदराबाद? सामने आई बड़ी वजह